IPL 2020: Mumbai के खिलाफ मिली हार के बाद DC Coach Ricky Ponting ने कही ये बात | Oneindia Sports

2020-11-06 295

MI registered and easy victory by 57 runs against DC at Dubai Stadium in the first qualifier of IPL-2020 on November 5. Ricky Ponting admitted that the MI outplayed them on all fronts. Today, we were outplayed by Mumbai Indians. Decisions which captain takes in the field sometimes they went wrong or it is a vice-versa situation.

ईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस हार से दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते हैं. मैच के बाद पोंटिंग ने कहा-काफी मुश्किल. मैं टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहता, लेकिन आगे जाने के लिए जरूरी है कि हम मजबूत मानसिकता के साथ वापसी करें.

#RickyPonting #IPL2020 #DCvsMI